बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
- मामला कुछ उलझा हुआ नजर आ रहा है, हत्या है या फिर आत्महत्या
एक वयस्क युवक ने नीम के पेड़ पर फांसी लगाने का मामला सामने आया है। बैरसिया में फांसी लगाने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। यह पहला केस नहीं है जिसमें फांसी लगाने का या फंदे पर लटकाने का मामला सामने आया हूं इसी जगह पर यह दूसरी घटना है जो यही के नियम के पेड़ पर सब लटका मिला हुआ आज से लगभग एक डेढ़ माह पहले इसी तरह का एक और मामला सामने आया था। आपको बता दें कि मृतक पिछले कई वर्षों से वार्ड नंबर 4 बसई में निवास कर रहा था। मिर्तक राधेकिशन कुशवाह पिता टीकाराम कुशवाह उम्र लगभग 40 साल पत्नी भमरी बाई उम्र लगभग 35 साल छोटे- छोटे 2 बच्चे 1 बच्ची निवासी ग्राम बर्राई तह.बैरसिया जिला भोपाल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया। एवं मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस प्रशासन जांच पड़ताल में लग गया है।