बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
भव्य शौर्य यात्रा श्री सांवलिया मंदिर दुर्गा चौक से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए मानस भवन प्रांगण बस स्टैंड बैरसिया पर संपन्न हुई। बही द नेशनल पावर ग्रुप द्वारा पुष्प माला अर्पित करते हुए नगर वासियों एवं सामाजिक तथा धार्मिक संगठनों द्वारा शौर्य यात्रा का पुष्प वर्षा द्वारा स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया।भगवान परशुराम जी का पूजन अर्चना एवं महाआरती रखी गई। इसके पश्चात प्रसादी वितरण एवं भंडारे का आयोजन किया गया।आपको बता दें कि शौर्य यात्रा में सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब, डीजे और ढोल की धुन पर महिलाएं पुरुष नृत्य करते नजर आए यात्रा में भगवान परशुराम की झांकी भी निकाली गई। यात्रा में भगवान परशुराम की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रही।यात्रा में क्षेत्रीय विधायक विष्णु खत्री, पूर्व विधायक भक्त पाल सिंह राठौर,कांग्रेस महासचिव राम भाई मेहर सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए। आयोजक रविशंकर शर्मा अध्यक्ष-ब्राह्मण परिषद, शुभम तिवारी अध्यक्ष- परसुराम सेना, शीला शर्मा अध्यक्षा-महिला ब्राह्मण संगठन, द नेशनल पावर ग्रुप संरक्षक डॉ.जयप्रकाश श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष जयनारायण बैरागी, प्रदेश सचिव सरदार नरवरिया,अशोक मल्होत्रा,रामबाबू साहू सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और भक्तजन उपस्थित रहे।
3,326 Total Views