Thursday, 13 April, 2023

बैरसिया MP खुलासा//बैरसिया पुलिस ने हासिल की एक ओर सफलता 5000 रुपए इनामी रामस्वरूप बिजोरी को किया अरेस्ट।

बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय


दिनांक 11 अप्रैल 2023 को बैरसिया पुलिस द्वारा 5000 के इनामी आरोपी रामस्वरूप बिजोरी को धर दबोचने में सफलता प्राप्त हुई। आपको बता दें कि मामले को गंभीरता से देखते हुए। पुलिस महानिरीक्षक अभय सिंह, अधीक्षक किरण लता केरकेट्टा के निर्देशन पर और अनुविभागीय अधिकारी मंजू चौहान थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी सहित टीम गठित करके आरोपि रामस्वरूप बिजोरी की खोज करने में जुट गए।आपको बता दें कि कुछ ही दिनों में पुलिस की टीम ने बारीकी से पूछताछ एवं टेक्निकल साक्ष्यों के आधार पर अपराधि रामस्वरूप बिजोरी का पता लगा लिया । जिसमें गठित की गई टीम में साहब सिंह इबने, शंभू सिंह सेंगर, बेनी प्रसाद हेमंत सिंह सचिन गुर्जर मंजीत मलिक भागीरथ नरोत्तम सिंह आवारा 4 अपराधिक प्रकरण (1)- 259/21 धारा 307,294,323,506,34
(2)- 306/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट
(3)- 523/22 धारा 294,323,506,34,341 एवं स्थाई प्रकरण 342/15 धारा 147,148,149,323,326,294 इन सभी धाराएं एवं प्रकरण के अनुसार पिछले 3 वर्षों से फरार चल रहे 47 वर्षीय रामस्वरूप बिजोरी को अथक प्रयास के साथ पुलिस टीम ने पकड़ कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

 1,452 Total Views

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search