बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
फरार वारंटियों पर गिरी गाज पुलिस द्वार जोरदार धरपकड़। बैरसिया थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी के नेतृत्व में पृथक-पृथक पुलिस टीम का गठन कर कांबिंग गस्त हेतु रवाना किया गया। कांबिंग गस्त के दौरान पुलिस टीमो के द्वारा कई वर्षो से फरार चल रहे स्थायी वांटरों-1. बृजेश कुमार दांगी पिता रामसिंह दांगी निवासी ग्राम सेमराकलां बैरसिया 2.महेश कुमार यादव पिता ओमकार यादव निवासी ग्राम सेमरा कलां बैरसिया,3.जालमसिंह पिता गुलाबसिंह गुर्जर निवासी ग्राम झिरनिया काकड़ बैरसिया एवं 06 गिरप्तारी वारंटी कुल 09 वारंटियों को गिरप्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।