बैरसिया MP खुलासा
बैरसिया के ग्रामीण क्षेत्रों सहित नगर में भी ईकेवाईसी के नाम पर भोली भाली जनता को ठगा जा रहा है। मुख्य मंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत ईकेवाईसी का कार्य तीव्र गति से चल रहा है वही एमपी ऑनलाइन की प्राइवेट दुकानों पर आम जनता से 50से80 रुपए तक मनचाही रकम वसूली जा रही है।आपको बता दें कि हमारी खुलासा टीम द्वारा एमपी ऑनलाइन वाले दुकानदारों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि सभी दुकान वालों को इंसेंटिव के रूप में कमीशन प्राप्त होती है। राजधानी भोपाल के तहसील बैरसिया में एमपी ऑनलाइन की दुकानों और स्टेशनों पर ईके वाईसी लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत निशुल्क ही की जा रही है।अगर कोई MP Online वाले दुकानदार Ekyc.का पैसा आम जनता से लेते हैं। तो उन पर तुरंत कार्यवाही की जावेगी। और कोई भी आम जनता किसी को पैसे ना दें पैसे मांगने पर शिकायत करें।
1,105 Total Views