बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
लायंस क्लब बैरसिया के पूर्व अध्यक्ष लायन अमरजीत सिंह गांधी ने लायंस क्लब्स इंटरनेशनल फाउंडेशन LCIF को 1000 डॉलर की राशि सामाजिक सेवाओं के लिए भेजकर यह उपाधि प्राप्त की है। अमरजीत बैरसिया से लायंस क्लब के माध्यम से MJF बनने वाले पहले सदस्य हैं। उन्हें MJF बनने की प्रेरणा लायंस क्लब के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर MJF कमल भण्डारी से मिली ,जिनकी निरंतर प्रेरणा से यह राशि जमा की है। लायंस क्लब बैरसिया के सभी साथियों सहित द नेशनल पावर ग्रुप द्वारा बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।
2,780 Total Views