Friday, 9 June, 2023

बैरसिया MP खुलासा//बैरसिया बिजली विभाग द्वारा एक बार फिर बड़ी गलती को दोहराया गया

बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय


शासकीय महाविद्यालय स्वामी विवेकानंद बसई बैरसिया में 29 मई 2023 से बिजली की सप्लाई बंद पड़ी हुई है जबकि महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा बताया गया है कि हमनें 30 मई को लिखित आवेदन बिजली ऑफिस में दे दिया था किंतु अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है। महाविद्यालय में सभी छात्र छात्राओं की वार्षिक परीक्षाएं चल रही है जिसमें कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रही है तेज गर्मी का कहर छात्र-छात्राएं और पूरा स्टाफ झेल रहा है ।साथ ही साथ महाविद्यालय के कंप्यूटर और कई प्रकार के उपकरण खराब हो रहे हैं। पानी की सप्लाई भी प्रभावित होने के कारण छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को गर्मी के समय पानी की बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। और बिजली विभाग अभी तक होश में नहीं आ रहा है। आज इसी के चलते छात्रावास हॉस्टल में 50 से अधिक बच्चे अपनी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। हॉस्टल में भी बिजली एवं पानी जैसी समस्याओं का सामना छात्रों को पिछले 10 दिन से करना पड़ रहा है। बिजली घर में महाविद्यालय और छात्रावास के छात्रों द्वारा नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया गया और बिजली व्यवस्था ठीक करने की शासन प्रशासन से गुहार लगाई गई। तथा बिजली विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारे महाविद्यालय एवं छात्रावास हॉस्टल की बिजली सप्लाई जल्द से जल्द ठीक करने में हमारी सहायता की जाए अतः हम सभी छात्र छात्राएं एवं महाविद्यालय का स्टाफ सहित एक बड़ा प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बसई बैरसिया जिला भोपाल।

 4,218 Total Views

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search