बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
बजाज कंपनी फाइनेंस विभाग की संभव स्टार की टॉप लिस्ट तैयार हो चुकी है जिसमें पिछले अगस्त माह में बड़ियां काम जिन्होंने किया है उनको बजाज फाइनेंस कंपनी द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दीं गई। आपको बता दें कि हर माह टॉप लिस्ट जारी की जाती है। फाइनेंसर अपनी लगन मेहनत और अथक प्रयास से ईमानदारी के साथ महीने भर कार्य करते हैं तब कहीं टॉप लिस्ट में अपना नाम दर्ज कर पाते है। जो सर्वाधिक कार्य कंपनी को करके देता है उसको कंपनी उच्च श्रेणी के कार्यकर्ता मानती है और उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करके उनका मनोबल बढ़ाया जाता है। जिससे वह नई सफलता की ऊंचाइयों को हासिल कर सकें। इस मौके पर अगस्त माह के टॉप 3 लीडर जो की बैरसिया ब्रांच के माध्यम से बिजनेस ग्रोथ चैंपियन हब में YOY 308 % से ग्रोथ चैंपियन बनें अनिल मालवीय बैरसिया, बेस्ट परफॉर्मर बने BIZ ACH 139% ,BIZ GR 131% ,WR 86%,CS 72% ,NIVA 7 % ऑलराउंडर कल्याण सिंह यादव मधुसूदनगढ़, lnitiative Driver QR का बादशाह बने राहुल राजपूत बैरसिया। इन सभी ने अपने-अपने क्षेत्र में नाम रोशन किया है। श्याम सिंह परमार(ASM) एवं महेंद्र गिरी (BSM) बजाज फाइनेंस ब्रांच बैरसिया अधिकारियों द्वारा बधाइयां शुभकामनाएं वेट करते हुए उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की।