बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल जिला गौरक्षा विभाग बैरसिया ने एसडीएम महोदय के द्धारा मध्यप्रदेश मुख्य मंत्री शिवराज सिंह को गौकशी रोक के सबंध मे ज्ञापान शौपा गया। आपको बता दें कि ईद पर गौकशी की घटनाये रोकने सम्मधी तथा गौ तस्करी की घटनाओं पर विराम लगाने और मनरेगा अंतर्गत स्वीकृति गोशालाओं को चालू करवाने का आग्रह किया गया। जिसमे विभाग गौरक्षा प्रमुख रामबाबू मिलोटिया,जिला अध्यक्ष झनक सिहं,मंत्री जितेन्द्र , उपाध्यक्ष उदय सिंह, सह मंत्री दीनबंधू ,गौसेवा प्रमुख प्रदीप,गौरक्षा प्रमुख सरजन सिंह, धर्म प्रचार प्रसार रामगौपाल,मिडिया प्रभारी कन्हैया साहू, प्रंखड अध्यक्ष हनुमान गढ रामनारायण , मंत्री रानू कुशवाह,प्रंखड सयोजक संतोष, मंत्री जितेन्द्र,छोटा बजरंगी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।