बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
जहां एक तरफ नगरपालिका अपने अच्छे कार्यों को लेकर वाह वाही लूटने में लगी हुई है वहीं दूसरी तरफ नगरपालिका बैरसिया में कई महीनों से लाइट सुधारने का सामान एवं नवीन लाइट की व्यवस्था नहीं है। आपको बता दें कि पिछले कई महीनों से नगर पालिका के कई वार्डों की गलियों के अंदर अंधेरा बना हुआ है। वहीं वार्ड नंबर 4 की स्थिति कुछ ज्यादा ही खराब होने की स्थिति बनी रहने के कारण वार्ड में कई गलियों में अंधेरा होने से वार्ड के निवासी भयंकर नाराज हैं। जिस कारण पार्षद के पास बार-बार शिकायत पहुंचने से वार्ड पार्षद नगर पालिका में जाकर कई बार लाइट लगवाना और नवीन लाइट उपलब्ध कराने का निवेदन किया किंतु नगर पालिका द्वारा कोई मदद ना मिलने पर पार्षद संजय कुशवाह ने अपने निजी पैसों से वार्ड नंबर 4 में रात्रि उजाले के लिए नवीन लाइटें लगवाई गई। इस मौके पर वार्ड वासियों ने पार्षद संजय के प्रति सराहनीय कार्य करने पर अपनी खुशी जताते हुए प्रसंसा की गई।
2,527 Total Views