बैरसिया MP खुलासा//नुक्कड़ नाटक द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान संपन्न

बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय


लोकतंत्र का भाग्य विधाता अब जागो प्यारे मतदाता

सोमवार को स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय बैरसिया की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा “मतदाता जागरूकता अभियान”के अंतर्गत मतदाताओं को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयंसेवक “कैंपस एंबेसडर” वीकेश अहिरवार द्वारा महाविद्यालय से बसई तक मतदाता जागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर आरएस पाल एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर राजू तिलंथे के मार्गदर्शन एवं नोडल अधिकारी सिद्धांत जैन,बीएलओ महेंद्र साहू,शिविर नायक अभिषेक कटोते,डॉ प्रतिक्षा सेन,डॉ सीताराम अहिरवार,डॉ वबन शेखय,डॉ चंद्रकांता अहिरवार,डॉ आरती दुवे के सहयोग से रैली एवं नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक की संचालिका शिवानी मीणा रहीं।राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयं सेवक दामिनी विश्वकर्मा,शुभम,नैना खत्री,रोशनी विश्वकर्मा सम्यक जैन,अरुण, धर्मवीर,रोशनी मालवीय, साहित सभी स्वयं सेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।कैंपस एंबेसडर वीकेश द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु।(1) ऑनलाईनapp के बारे में(2)ऑफ़लाईन अपने नजदीकी वीएलओ से सूची में नाम जुड़वाने हेतु जानकारी दी गई।

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

के. एम. अग्रवाल महाविद्यालय कल्याण प्राचार्य Dr. अनिता मन्ना यांची पदवी बोगस डॉक्टरेट शिक्षण विभाग करनार का कारवाई?

क्राईम रिपोर्टर शुभम मिश्रा कल्याण: के .एम .अग्रवाल कला वाणिज्य विज्ञान महाविद्यालय

Loading

Search