Monday, 15 May, 2023

बैरसिया MP खुलासा//नगर पालिका परिषद द्वारा मलवा रेट गिट्टी आदि सामग्री जब्त की गई

बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय


नगर पालिका परिषद द्वारा मलवा रेट गिट्टी आदि सामग्री जब्त की गई।आज़ादी का 75वा अमृत महोत्सव नगर पालिका परिषद बैरसिया जिला – भोपाल (मप्र) स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महाभियान के तहत सोमवार 15 मई 2023 को वार्ड नंबर 02 टीला पूरा कॉलोनी में निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट संग्रहण के लिए मुहिम चलाई गई। आपको बता दें कि वार्ड नंबर 02 में नगर पालिका परिषद बैरसिया द्वारा मलवा रेट,गिट्टी आदि सामग्री जब्ती की गई। पुरानी सरकारी इमारत के मलबे को परिषद कर्मचारियों द्वारा निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट संग्रहण वाहन के माध्यम से उठाया गया। और वार्ड नंबर 03, टेंचिंग राउंड स्थित निर्माण एवम विध्वंस संग्रहण केन्द्र पर भेजा गया। इस गतिविधि में मुख्य रूप से नगर पालिका परिषद बैरसिया स्वच्छता अधिकारी ब्रजेश सोनी ,नगर पालिका परिषद जल शाख़ा महेश मोगिया, फ़ायर टीम मेहरवान सिंह , सफ़ाई कर्मचारी ,सहयोगी संस्था विजयप्रभा फाउंडेशन के टीम लीडर हरिओम यादव एवं कई नागरिक उपस्थित रहे।

 2,910 Total Views

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search