बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ और श्री राम कथा की भव्य कलश यात्रा बैरसिया के रेन्ज चौराहे मंदिर से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ स्थल बसई पहुंची। यात्रा में श्री राम दरबार की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। यात्रा में बच्चियां और माताए बहने कलश यात्रा के साथ शामिल हुई।यात्रा में नगर के कई गणमान्य नागरिक और समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन वैदिक ब्राह्मण कल्याण समिति और सहयोगी संस्था द नेशनल पावर ग्रुप द्वारा किया गया। जिसमें उनके प्रदेश अध्यक्ष पंडित भुवनेश्वर शर्मा और ग्रुप के प्रदेश अध्यक्ष जयनारायण बैरागी सहित ग्रुप के कई पदाधिकारी एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।