द नेशनल पावर ग्रुप द्वार होली मिलन समारोह बड़े ही धूमधाम गया।
बैरसिया में रविवार को द नेशनल पावर ग्रुप द्वारा रंग पंचमी के शुभ अवसर पर होली मिलन समारोह का आयोजन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। आपको बता दें कि सफलतम 5 वें बर्ष में होली मिलन समारोह लगातार बैरसिया के ग्राम जमुसर जोड़ पर किया जाता रहा है।मिलन समारोह में ग्रुप के सभी सदस्यों द्वारा आगामी कार्यक्रमों पर विशेष चर्चा हुई सभी ने रंग,गुलाल तथा पुष्प वर्षा करते हुए सहभोज के साथ मिलन समारोह सफल हुआ। इस अवसर पर बैरसिया विधायक विष्णु खत्री, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष गोपालसिंह मीणा, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कुबेर सिंह गुर्जर,नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि कुलदीप सिंह राठौड़,द नेशनल पावर ग्रुप संरक्षक प्रदीप जैन, नरेश भार्गव, ग्रुप के प्रदेशअध्यक्ष जयनारायण बैरागी, हिंदू उत्सव समिति बैरसिया अध्यक्ष सुशील रायकवार ,एवं कई पार्षदगण,सरपंचगण,और ग्रुप के पद अधिकारी तथा सभी सदस्यों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
1,321 Total Views