बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
अमरजीत सिंह ने बैरसिया का नाम देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी रोशन किया है। बैरसिया क्षेत्र के एकमात्र ऐसे व्यक्ति जिनका संपर्क अभिनेताओं से भी बना रहता है। बैरसिया क्षेत्र के जाने-माने सामाजिक और धार्मिक कार्यों में सबसे आगे रहने वाले वरिष्ठ समाजसेवी अमरजीत सिंह गांधी का जन्म दिवस द नेशनल पावर ग्रुप द्वारा ईस्ट मित्रों के साथ मनाया गया।ग्रुप के पदाधिकारियों द्वारा गांधी को तिलक लगाकर साफा बांध कर और पुष्प मालाए पहनाकर प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए बधाईयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई। आपको बता दें कि गांधी ग्रुप के 18 वर्षों से संरक्षक पद का दायित्व संभाल रहे हैं। यह बैरसिया के विशेष गुणों से परिपूर्ण व्यक्ति हैं। जिनके पास सैकड़ों वर्ष पुराना कई तरह का रिकॉर्ड मौजूद है। स्वागत के इस मौके पर द नेशनल पावर ग्रुप के संरक्षक डॉ जयप्रकाश श्रीवास्तव, ग्रुप के प्रदेश अध्यक्ष जयनारायण बैरागी,प्रदेश सचिव सरदार नरवरिया, प्रदेश मीडिया प्रभारी पत्रकार श्याम साहू, रामबाबू साहू,अशोक मल्होत्रा,रुपेश कुशवाहा,अमित शर्मा,पप्पू सेन,गौ सेवा रथ चालक रामबाबू मालवीय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
1,255 Total Views