बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
दो लाख से अधिक ऋण राशि के सवाल पर विधायक विष्णु खत्री करते रहे टालमटोल। रविवार 14 मई को मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के तहत बैरसिया विधानसभा में सहकारी संस्थाओं में डिफाल्टर किसानों की ब्याज माफी सूची चस्पा की गई तो अपना नाम सूची में ना देखकर अधिकतर किसान भयंकर नाराजगी में दिखाई दिए सहकारी संस्था बैरसिया में ब्याज माफी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विधायक विष्णु खत्री किसानों को डिफाल्टर होने का कारण कांग्रेस नेताओ को बताते रहे किंतु जब उनसे सवाल किया गया कि ब्याज माफी की जो सूची आई है अधिकतर उसमें उन किसानों का नाम है जो अभी हाल ही के एक दो वर्ष में ऋण ना भरने के कारण डिफाल्टर हुए हैं और कमलनाथ सरकार बनने के समय जो किसान लाख सवा लाख का भी मूल कर्जदार था वह आज दो लाख से अधिक कर्ज तले दब चुका है विधायक विष्णु खत्री से पूछा गया कि भाजपा सरकार उन किसानों के लिए क्या करेगी जो दो लाख से अधिक मूल एवं खाद ऋण के ब्याज को मिलाकर दो लाख से अधिक कर्जदार हो चुका है जिस पर विधायक गोलमोल जवाब देकर टालमटोल करते दिखाई दिए।