बैरसिया के ग्राम बरखेड़ीदेव मैं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य मेले का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि पिछले सैकड़ों वर्षों से देवनारायण मंदिर ग्राम बरखेड़ी देव बैरसिया में मेले का भव्य आयोजन किया जा रहा है जोकि पूरे मध्यप्रदेश में एक प्रसिद्ध देवस्थान के रूप में माना जाता रहा है । वही लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होती है जोकि देखने योग्य रहती है। मध्य प्रदेश के अलावा अन्य कई राज्यों से यहां श्रद्धालु देव दर्शन के लिए आते हैं। यह त्यौहार होली एवं दीपावली की भाई दूज के शुभ अवसर पर मनाया जाता है। इस मौके पर *द नेशनल पावर ग्रुप के प्रदेश अध्यक्ष एवं उनकी टीम भगवान श्री देवनारायण मंदिर देव दर्शन हेतु पहुंचे* दर्शन लाभ अर्जित करने के साथ ही दशरथ सिंह गुर्जर( पंडाजी) से ग्रुप द्वारा भविष्य के कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए विशेष चर्चा की गई ।