बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
धार्मिक नगरी बैरसिया थाने के सबसे लोकप्रिय T.I गिरीश त्रिपाठी के साथ साथ उनके सहयोगी टीम के S.I साहब सिंह इब्ने, S.I दिलीप जायसवाल, सागर सिंह को बैरसिया के कई गणमान्य नागरिकों द्वारा विदाई दी गई। इस अवसर पर कई वरिष्ठ लोगों द्वारा थाना प्रभारी को शाल ओढ़ाकर साफा पहनाया गया। और पुष्प माला पहना कर नगर में किये अच्छे कार्यों के लिए शुभकामनाएं दी गई। इस मौके पर द नेशनल पावर ग्रुप के संरक्षक भुवनेश्वर शर्मा, प्रदेश सचिव सरदार नरवरिया , प्रदेश मीडिया प्रभारी पत्रकार श्याम साहू, लखन गुर्जर, कन्हैया साहू,संजू वंशकर, मालवीय रजक समाज के अध्यक्ष धीरज मालवीय,जगदीश सेन, राहुल नामदेव, पवन सोलंकी,संतोष शाक्य सहित बड़ी संख्या में नागरिकों द्वारा भव्य सम्मान किया गया।