बैरसिया के टिकनखेड़ी मंदिर प्रांगण में मनीष शर्मा मित्र मंडल द्वारा पवनपुत्र हनुमान जी का जन्मदिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। आपको बता दें कि श्री बजरंग बली का जन्म उत्सव पिछले कई वर्षों से निरंतर श्री हनुमान जी का जन्म महाआरती एवं महाभोग के साथ मनाते आ रहे हैं। श्री हनुमान जी की हवन की पूर्णाहुति के बाद सभी भक्तजनों को प्रसादी वितरण किया गया। बही मनीश शर्मा एवं समिति के सभी सदस्यों ने अतिथियों का तिलक लगाकर पुष्प माला से स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर टिकनखेड़ी वार्ड नंबर 14 के सभी भक्तजन माताएं बहने एवं समाज के वरिष्ठ जन सभी मित्रगण सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुऐ।