बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
बैरसिया शुक्रवार को जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह जनपद पंचायत बैरसिया सभागार में सरपंच महिलाओं से संवाद किया।आपको बता दें कि ग्राम पंचायत मेंगरा कला में निजी नंदन फलोद्यान हितग्राही विनय पटेल कृषि फार्म पर जनपद सीईओ दिलीप कुमार जैन एवं जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह ने पौधारोपण किया इसके तत्पश्चात ग्राम पंचायत मेंगरा कला के हाई स्कूल पहुंचे जहां बच्चों से संवाद किया । साथ ही स्कूल के बच्चो ने सीईओ से मेंगरा कला में 12वी तक स्कूल करवाने की मांग भी की गई। इस मौके पर इंजीनियर एम एल अहिरवार,सरपंच वीर सिंह बघेल, भारतीय किसान सघं प्रचार प्रसार प्रमुख विनय सिंह पटेल,सचिव प्रेम सिंह बघेल,स्कूल के प्राचार्य राकेश शुक्ला,शिक्षक सहित स्कूल के छात्र छात्राए उपस्थित रहे।