ग्राम जाफराबाद के प्रताप सिंह यादव बने द नेशनल पावर ग्रुप के संरक्षक । द नेशनल पावर ग्रुप के प्रदेश अध्यक्ष जयनारायण बैरागी और सभी संरक्षकों एवं वरिष्ठ पद अधिकारियों की अनुसंशा पर प्रताप सिंह यादव को ग्रुप के संरक्षक पद पर मनोनीत किया गया। पुष्प मालाओं तथा साफा पहनाकर नियुक्ति पत्र के रूप में भारत माता का प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए । ग्रुप में यादव का स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया। बही यादव ने सभी को धन्यवाद देते कहा कि मैं अपने पद की गरिमा बनाए रखते हुए। पूरे प्रदेश में ग्रुप का विस्तार करने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। ग्रुप को सधन्यवाद सभी सदस्यों का हृदय से आभार प्रकट किया। इस मौके पर संरक्षक भुवनेश्वर शर्मा, प्रेमनारायण मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष जयनारायण बैरागी, सरदार नरवरिया, रूपेश कुशवाह, कुलदीप नागर हिनोती,लालन गुप्ता सीहोर, सतीश यादव जाफराबाद , हर्षवर्धन शर्मा नरसिंहगढ़,विकास यादव नरसिंहगढ़, गौ सेवा रथ चालक – रामबाबू मालवीय सहित कई लोग उपस्थित रहे।