बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
बैरसिया मे आरोपी मंगल कुशवाह पिता हरी सिंह कुशवाह निवासी मनख्याई ने नाबालिक लड़की का नहाते समय खिड़की से वीडियो बना लिया था। आपको बता दें कि इसी प्रकार दूसरे प्रकरण में शासकीय माध्यमिक शाला के मास्टर रघुवीर सिंह मालवीय द्वारा काँपी चैक करते समय एक नाबालिक लड़की से छेडछाड़ की थी। घटना की गम्भीरता को देखते हुये नाबालिक बच्चियों और अनुसूचित जनजाति वर्ग की बच्चियों के साथ घटना घटित होने से पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर आरोपियों की धरकपड के लिये वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आदेशित किया गया। आरोपी मंगल कुशवाह व रघुवीर सिंह मालवीय को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गिरिश त्रिपाठी,दिलीप जायसवाल,सागर सिंह,सचिन गुर्जर,नरोत्तम सिंह, रामबाबू भिलाला,मांगीलाल मालवीय,थाना बैरसिया टीम की अहम भूमिका रही।