बैरसिया MP खुलासा
कैबिनेट मंत्री एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष का ग्राम हिनोती सड़क पर भव्य स्वागत किया गया।बैरसिया के ग्राम हिनौती सड़क में गुरुवार को कैबिनेट मंत्री (इलेक्ट्रिकल्स डिपार्टमेंट चेयरमैन) शैतान सिंह पाल एवं भोपाल जिला पंचायत उपाध्यक्ष मोहन सिंह जाट का मां दुर्गा रामलीला प्रांगण में पुष्प मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत सम्मान किया गया।आपको बता दें कि इस मौके पर रघुनाथ सिंह , भगवान सिंह,पूर्व सरपंच रामनरायण, हरचंद नागर,गंगाराम नागर ,लक्ष्मण सिंह, खुशीलाल नागर,रामगोविंद्र पाल ,रामदास पाल,बाबू भाई,राजेंद्र नागर,सुनिल नागर,(नागर समाज जिला अध्यक्ष) राजेश नागर ,पूर्व सरपंच श्याम नागर ,कुलदीप नागर (मंडल उपाध्यक्ष पि. वर्ग मोर्चा हर्राखेड़ा )और उनकी टीम सहित कई लोग उपस्थित रहे।
1,274 Total Views