बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत गठित कामयाब सी एल एफ की बैठक का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बैरसिया विधायक विष्णु खत्री , जनपद अध्यक्ष कुबेर सिंह गुर्जर , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बैरसिया दिलीप जैन,जिला परियोजना प्रबंधक रेखा पांडे मैडम, रुनाहा सरपंच व संकुल अंतर्गत 23 पंचायतों से आई समस्त स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहे। बैठक में कामयाब सीएलएफ के अध्यक्ष किरण गौर द्वारा सीएलएफ का आय व्यय का लेखा जोखा सीएलएफ द्वारा किए जा रहे कार्यों का वाचन विस्तार से किया गया। बैंक सखी रचना मैहर व सीमा कुशवाहा द्वारा आजीविका मिशन में उनके अनुभव को भी साझा किया गया। विधायक द्वारा आजीविका मिशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई एवं जिस प्रकार से महिलाएं स्व सहायता समूह में जोड़ कर अपने जीवन में बदलाव ला रही हैं। उस पर समस्त महिलाओं को शुभकामनाएं भी दी गई साथ ही आपके द्वारा लाड़ली बहना योजना में अपना आवेदन करना सुनिश्चित करें। सभी महिलाओं द्वारा कहा गया। जिला परियोजना प्रबंधक रेखा पांडे मैडम द्वारा भी सीएलएफ की गतिविधियों के बारे में विस्तार से अतिथियों को अवगत कराया गया। सहायक जिला प्रबंधक अर्चना सिंह द्वारा उपस्थित सभी दीदीयो को 13 व सूत्र 30 बिंदु के बारे में विस्तार से बताया गया। सभी को यह भी बताया कि जल्द ही अन्य जिलों में समूह गठन के लिए सीआरपीओ के दल को भेजा जाएगा। जिसमें जो दीदी बाहर जाकर कार्य करने के लिए इच्छुक हैं।वह अपना नाम सीएलएफ में दे सकते हैं। मंच का संचालन विकासखंड प्रबंधक रामबाबू साहू द्वारा किया गया।आपके द्वारा विकासखंड में की जा रही समस्त गतिविधियों के बारे में भी अतिथियों को विस्तार से जानकारी दी कार्यक्रम में सहायक विकासखंड प्रबंधक किरण तोमर उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में सीएलएफ मॉडल गिरजेश बोयत द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।