बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
बुधवार को कंजर जाति के जाति प्रमाण पत्र बनाये जाने के लिए।लिखित आवेदन पत्र ज्ञापन के रूप में प्रदान किया गया। आपको बता दें कि कि ग्राम डेकपुर बिजौरी पुरा एवं बैरसिया तहसील के समस्त कंजर समुदाय के जाति प्रमाण पत्र ऋण पुस्तिका में बिजौरी दर्ज होने के कारण जाति प्रमाण पत्र नही बनाये जा रहे है। जबकि गुना जिले एवं राजगढ़ सहित अन्य जिलों में बिजौरी को उप गौत्र मानते हुए कंजर नामक जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया है। क्यों कि बिजौरी किसी भी कैटगरी में नहीं पाया गया । इसकी जांचकर हमको भी जाति प्रमाण पत्र प्रदान किया जाये। जिससे हमारे बच्चे, बच्चियों की पढाई छात्रावासों में रहने की सुविधा मिल सके।इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी द्वारा अवगत कराया की उचित कार्यवाही नहीं होने पर कंजर जाति के गरीबों के हक अधिकार के लिए बहुजन समाज पार्टी धरना प्रदर्शन,आन्दोलन करेगी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी।