- एडवोकेट बृजेश सक्सेना बने अभिभाषक संघ बैरसिया के संचालक
बैरसिया के एडवोकेट बृजेश सक्सेना को अभिभाषक संघ बैरसिया द्वारा संचालक पद हेतु चुना गया है। आपको बता दें कि बृजेश पिछले कई वर्षों से अभिभाषक संघ के सचिव के पद को संभाल रहे थे। अधिवक्ता बृजेश सक्सेना बड़े ही लगनशील और युवा नेतृत्व के धनी भी हैं। बृजेश सक्सेना अपने कार्य करने के साथ ही धार्मिक और सामाजिक कार्य करने में सदैव ग्रुप के सहयोग मे तत्पर रहते है। इस अवसर द नेशनल पावर ग्रुप द्वारा अभिभाषक संघ बैरसिया के संचालक पद के लिए चुने जाने पर बृजेश सक्सेना को पुष्प मालाओं तथा साफा पहनाकर स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया। बही बृजेश सक्सेना ने ग्रुप को धन्यवाद देते हुए कहा कि द नेशनल पावर ग्रुप को जहां मेरी आवश्यकता होगी । में हमेशा ग्रुप के साथ खड़ा रहूंगा। सभी सदस्यों का हृदय से आभार प्रकट किया। इस मौके पर ग्रुप के संरक्षक भुवनेश्वर शर्मा, डॉ. जयप्रकाश श्रीवास्तव, चंदू भैया यादव, जयनारायण बैरागी, सरदार नरवरिया, पत्रकार श्याम साहू, ब्लॉक प्रबंधक रामबाबू साहू , मनोज साहू, सहित कई लोग उपस्थित रहे।