बैरसिया MP खुलासा
बैरसिया तहसील कार्यालय में अधिकारी, कर्मचारी, पटवारियों की चल रही अनदेखी मनमानी।एक जिंदा किसान को कागजों में मृत घोषित बताया गया। किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के अंतर्गत एक वर्ष में तीन बार दो – दो हजार रुपए की राशि दी जाती है। जोकि कई किसानों को पिछले 1,2 वर्षों से नहीं दी जा रही है। आपको बता दें कि एक गरीब किसान कन्हैयालाल बंशकार विधानसभा बैरसिया के नायसमंद गांव का रहने वाला है। जिसको पिछले 1 वर्ष से सम्मान निधि प्राप्त नहीं हुई है। और तहसील के कई चक्कर लगा चुका है । कोई कारण पता नहीं चल रहा था पटवारी सहित तहसील के अधिकारी एवं कर्मचारी उस को गुमराह कर रहे थे। जब उसने ऑनलाइन वालों से संपर्क किया तब उसे सम्मान निधि नहीं मिलने का कारण पता चला कारण यह है कि तहसील के दस्तावेजों में कन्हैया लाल की मृत्यु हो जाने के कारण सम्मान निधि प्राप्त नहीं हो रही है। तब उसने खुलासा न्यूज की टीम से संपर्क किया और न्याय दिलाने का आग्रह किया एक आवेदन बनाकर खुलासा न्यूज़ के पत्रकार को भेजा गया। खुलसा की टीम ने तहसील जाकर आला अधिकारियों से चर्चा करते हुए किसानों को न्याय दिलाने की बात कही। वहीं तहसीलदार ने 3 से 4 दिन में किसानों की समस्या का हल कर देने का हवाला दिया और उनके आवेदन प्राप्त कर रसीद प्रदान की गई।
1,154 Total Views