बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
बैरसिया के शासकीय कालेज के सामने बसई स्थित श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ स्थल पर गुरुवार शाम को श्री खाटू श्याम की भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें आयोजक श्री वैदिक ब्राह्मण कल्याण समिति और सहयोगी संस्था द नेशनल पावर ग्रुप के पदाधिकारी और खाटू श्याम के भक्त बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इस भजन संध्या में बासौदा से पधारे भजन गायक नरेश वैष्णव राज वैष्णव और नजीराबाद से पधारी तिवारी सिस्टर्स द्वारा बाबा श्याम को भजनों से रिझाया। इस कार्यक्रम में ब्राह्मण विकास कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष पंडित भुवनेश्वर शर्मा , द नेशनल पावर ग्रुप के प्रदेश अध्यक्ष जय नारायण बैरागी, ग्रुप के सभी पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में बाबा श्याम के भक्त उपस्थित रहे।