बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
शनिवार 17जून 23,को अभयसिंह पुलिस महा निरीक्षक ग्रामीण रेंज भोपाल, मोनिका शुक्ला पुलिस उप महानिरीक्षक ग्रामीण रेंज भोपाल, किरणलता केरकटटा पुलिस अधीक्षक देहात भोपाल,मंजू चौहान एसडीओपी बैरसिया के द्वारा अवैध शराब माफियाओं पर अंकुश लगाने एवं उनकी धरपकड़ कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के संबंध मे विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आपको बता दें कि इसी तारतम्य में 17जून 23 को बैरसिया पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सफेद रंग की फोर्ड कार MP04ED6483 मे अवैध शराब भरी है जो भोपाल से बैरसिया तरफ आ रही है।प्राप्त सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी के निर्देशन में पुलिस टीम रवाना होकर तरावली जोड पहुंची जहां पर सफेद रंग की फोर्ड कार आती दिखी जिसे घेराबंदी कर पकड़ा सफेद रंग की फोर्ड कार में अवैध शराब की कुल 19 पेटी कीमत करीबन 80500 रूपये की रखी मिली,अवैध शराब की पेटियो व कार को मौके पर ही जप्त कर आरोपी गणेश पाल सोलंकी निवासी ग्राम भोजापुरा व विकाश खाती निवासी बडोदिया तालाब नरसिंहगढ को गिरफ्तार किया गया।आरोपीगणो के विरूद्ध थाना बैरसिया मे अपराध कमांक 431/23 धारा 34 (2)आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। अवैध शराब को पकड़ने में थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी,परसराम धुर्वे, नरोत्तम सिंह,मंजीत मलिक,रमाशंकर,गिर्राज तोमर का विशेष योगदान रहा।