बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
बैरसिया से हरिद्वार के लिए शनिवार को 50 तीर्थयात्री बस से रवाना हुए। आपको बता दें कि वैदिक ब्राह्मण कल्याण समिति एवं सहयोगी संस्था द नेशनल पावर ग्रुप द्वारा चतुर्थ वर्ष के सफलतम श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की भभूति विसर्जित हेतु इस तीर्थ यात्रा बस को नगर पालिका अध्यक्ष तनुश्री कुलदीप सिंह राठौड़ और राम भाई मेहर ने पीतांबर (पीली) झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जो की हरिद्वार,ऋषिकेश के साथ साथ भिन्न-भिन्न तीर्थ स्थलों पर दर्शन के लिए जाएंगे। इस अवसर पर पार्षद चंचल खत्री,प्रेम यादव,संजय कुशवाह, सरपंच राघवेंद्र गुर्जर,चंदन गुप्ता,ओम भैया कुशवाह ,लाल सिंह अहिरवार,सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।