बैरसिया:: सीएम राइज स्कूल बैरसिया में चयनित प्राचार्य नही है। शिक्षा विभाग ने सीएम राइज स्कूल की गाइडलाइन के विपरीत सीनियर शिक्षकों के रहते हुए एक जूनियर शिक्षक को प्रभारी प्राचार्य बना दिया है। ओर शिक्षक राकेश का स्कूल की महिला स्टॉप सहित फोर्थ किलास कर्मचारियों के प्रति रवैया ठीक नही है। जिसकी अनगिनत शिकायते है। हाल ही में शिक्षक राकेश से पीड़ित स्कूल के समूचे महिला स्टॉप ने 15 फरवरी को जिला शिक्षा अधिकारी एव आयुक्त डीपीआई को सामुहिक प्रताड़ना ओर उनसे अभद्रता करने की शिकायत की है। जिसके समाचार भी अखवारों में छपे है। इधर महिला स्टॉप से जुड़ा संवेदनशील मामला देख गुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारी नितिन कुमार सक्सेना सीएम राइज स्कूल बैरसिया आए। और उन्होंने महिला स्टॉप की शिकायत पर उनके कथन लेकर रवाना हो गए। इधर सीएम राइज स्कूल का समूचा स्टॉप जिसमे खासकर महिला स्टॉप उक्त शिक्षक को पद से नही बल्कि स्कूल से हटाने पर अड़े नजर आ रहे है। सीएम राइज स्कूल के महिला स्टॉप एव फोर्थ किलास कर्मचारियों का कहना है कि उनके मान सम्मान की सुरक्षा हेतु शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक राकेश के विरुद्ध संतुष्ट पूर्वक कार्यवाही न होने की दशा में उन्हें मंगलवार को भोपाल कलेक्टर जनसुनवाई में न्याय की गुहार लगाने के लिए बाध्य होंगे।
2,198 Total Views