बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
बैरसिया। भारतीय जनता पार्टी से भोपाल लोकसभा के प्रत्याशी आलोक शर्मा के समर्थन में 30 अप्रैल मगंलवार को मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव बैरसिया में रोड शो करेंगे। बैरसिया विधायक विष्णु खत्री ने पार्टी पदाधिकारियों और प्रशासन के साथ मिलकर रोड शो होने वाले रास्ते को लेकर जायजा लिया। बैरसिया विधायक विष्णु खत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव मंगलवार को करीब शाम 5 बजे बैरसिया बस स्टैंड से चोपड़ बजार तक रोड शो करेंगे। उन्होंने बताया कि अबकी बार 400 पार का लक्ष्य है। उसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमारे कार्यकर्ता जुटे हुए है। इसी तरह से बैरसिया विधानसभा भी इस बार हमारे प्रत्याशी आलोक शर्मा रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव रोड के माध्यम से मतदाताओं से भाजपा को वोट देने की अपील करेंगे।
5,258 Total Views