Friday, 7 April, 2023

बैरसिया MP खुलासा//बैरसिया में साहू समाज मंदिर पर श्री हनुमान जन्मोत्सव भव्य सुंदरकांड पाठ के साथ मनाया गया।

बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय


नवयुवक मंडल साहू समाज बैरसिया के तत्वधान में गुरुवार को साहू समाज मंदिर बैरसिया में राम भक्त श्री हनुमान जी का जन्म उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। आपको बता दें कि मंदिर पर जय मां ज्वाला भजन मंडल द्वारा सुंदर कांड एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया और शाम सात बजे हनुमान जी की महा आरती कर भोग लगाया गया और प्रसादी का वितरण किया गया।इस कार्यक्रम में भोपाल नगर निगम के अध्यक्ष किशन सिंह सूर्यवंशी,पूर्व विधायक भक्त पाल सिंह राठौड़,पूर्व विधायक जोधाराम गुर्जर,जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कुबेर सिंह गुर्जरगो पाल सिंह आगर, भगवानदास बियानी,द नेशनल पावर ग्रुप के संरक्षक प्रदीप जैन,दीपक दुबे,पार्षद सोनू कुशवाह,पार्षद राजेश कुशवाह ,पूर्व पार्षद राजू धाकड़,पूर्व जनपद उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, भाजपा अनु.जा.जिला महामंत्री अभिषेक मालवीय, अजीत सोनी गौ सेवा रथ चालक रामबाबू मालवीय, पत्रकार संजू बंशकार, मध्य प्रदेश तैलिक साहू सभा के महामंत्री रमेश साहू ,प्रकाश साहू गुलाब चंद साहू,हरिप्रसाद साहू,पत्रकार श्याम साहू, महामंत्री साहू समाज बेरसिया पंकज साहू,नवयुवक मंडल जिला साहू समाज अध्यक्ष वीरेंद्र साहू, विनोद साहू अमित साहू विधायक प्रतिनिधि दीपक साहू,नवयुवक मंडल साहू समाज अध्यक्ष गोलू साहू, सहित समाज के कई वरिष्ठ जन मौजूद रहे।

 864 Total Views

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search