बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
बैरसिया में द नेशनल पावर ग्रुप के प्रदेश सचिव सरदार सिंह नरवरिया एवं मंदाकिनी नरवरिया की विवाह वर्षगांठ 15 वर्ष पूर्ण होने पर सरदार द्वारा ब्राह्मण भोज एवं सह भोज का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि इस अवसर पर सरदार ने ग्रुप के सभी संरक्षको एवं सभी ब्राह्मण जनों का साफा बांधकर, तिलक लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। और अपने इष्ट मित्रों तथा अतिथियों का तिलक लगाकर टाबिल पहनाकर स्वागत सम्मान किया। वही सभी वरिष्ठ जनों, मित्रों,अतिथियों द्वारा पुष्प मालाएं पहनाकर,मंत्रों उच्चारण करते हुए मंदाकिनी सरदार नरवरिया दोनों को सदैव सुखी,स्वस्थ,मधुर जीवन यापन करने का ह्रदय से आशीर्वाद प्रदान किया। और शुभकामनाएं बधाइयां प्रेषित की गई। इस मौके पर ग्रुप के संरक्षक भुवनेश्वर शर्मा, प्रदीप जैन,जीवन नामदेव डॉ.जयप्रकाश श्रीवास्तव,अमरजीत सिंह गांधी,राजेंद्र मिश्रा,प्रदेश अध्यक्ष जय नारायण बैरागी,मुकेश शिल्पकार अशोक मल्होत्रा,रुपेश कुशवाह, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्याम साहू,रामबाबू साहू,अजीत सोनी, रूपेश नरवरिया, देशराज मालवीय , ग्रुप की माताओं बहनों सहित बड़ी संख्या में अतिथि उपस्थित हुए।
1,200 Total Views