बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
बैरसिया में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वैदिक ब्राह्मण कल्याण समिति द्वारा श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ स्थल बसई पर भगवान वामन जयंती मनाई गई। जिसमें बड़ी संख्या में सामाजिक विप्रबंधु एवं द नेशनल पावर ग्रुप सहित कई सामाजिक संस्थाओं के पद अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर मौजूद गणमान्य लोगों द्वारा भगवान वामन की पूजा अर्चना कर आरती उतारी। कार्यक्रम पश्चात अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। वहीं ब्राह्मण समिति के प्रदेश अध्यक्ष पंडित भुबनेश्वर शर्मा ने बताया कि वामन भगवान विष्णु के चौथे अवतार थे। उन्होंने राजा बलि का घमंड तोड़ने के लिए तीन कदमों में तीनों लोक नाप दिए थे। इस कार्यक्रम में कई भक्त जनों ने पधार कर आरती करके प्रसादी ग्रहण कर सभी ने पुण्य लाभ अर्जित किया।
3,129 Total Views