बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
बैरसिया में इष्ट मित्रों एवं सामाजिक संगठन द्वारा विशाल शर्मा का जन्मदिवस पुष्पमाला पहनाकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी ने शर्मा को लंबी उम्र और सदैव स्वस्थ रहने की कामना करते हुए जन्मदिन की बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।आपको बता दें कि विशाल बड़े ही हसमुख, मिलनसार एवं शास्त्रीय ज्ञान तथा शांत स्वाभाव के धनी हैं। विशाल ने सर्वप्रथम अपने इष्ट देव एवं कुलदेव के यहां माथा टेक कर मां हरसिध्दि तरावली मंदिर पहुंचकर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया एवं आजमपुर श्री हनुमान जी मंदिर पर सुंदरकांड पाठ करवाकर पुन्य लाभ अर्जित किया। साथ ही प्रसाद के रूप में सभी मित्र और अतिथिजनों को भोजन करा कर शुभ आशीष प्राप्त किया।वहीं सभी प्रिय जनों ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से विशाल को जन्म दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी।वहीं शर्मा ने सभी का हृदय से धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।इस मौके पर द नेशनल पावर ग्रुप प्रदेश अध्यक्ष जयनारायण बैरागी, पत्रकार अजय विश्वकर्मा,सोनू शर्मा भोपाल एवं ब्राह्मण समिति,परशुराम सेना के कई सदस्यों सहित अनेक मित्र उपस्थित रहे।