बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
बैरसिया ग्राम गोडिया सनखेड़ा के पास खुलें मैदान में जुआ खेल रहे आठ आरोपियों को बैरसिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्त में जुए के फड से 26000 रुपए, तास की पत्ती 8 मोबाइल फोन 8 मोटरसाइकिल भी जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत कारवाही की गई। बैरसिया पुलिस से मिली जानकारी अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा सट्टा जुआ संचालित करने एवं खेलने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश पर देहात अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आईपीएस आनंद कलादगी के नेतृत्व में बैरसिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने गोडिया सनखेड़ा गांव में तालाब की पाल के किनारे कुछ लोग जुआ खेल रहे 8 जुआरियों को घेरा बंदी कर पकड़ लिया। पकड़े गए जुआरियों से 26000 रुपए 8 मोबाइल फोन एक घटना स्थल से 8 मोटर साइकिल जप्त की गई 5 आरोपी गेहूं,सरसों फसल का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। आरोपीयों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत कारवाही की गई। पकड़े गए आरोपी जगदीश गुर्जर पिता मांगीलाल झिरनिया कांकड़, धारु सिंह गुर्जर पिता देव वक्श गोडिया सनखेड़ा, जगदीश अहिरवार पिता निर्भय सिंह बरखेड़ा बरामद, छोटू मीणा पिता कन्नी राम बालाचौन, जितेंद्र अहिरवार पिता मांगीलाल कलारा थाना गुनगा, इरफान अंसारी पिता रकीब अंसारी इंटखेड़ी, मलखान ठाकुर पिता श्रीराम ठाकुर गगापुरा, राजू अहिरवार पिता भूरा बालाचौन को गिरफ्तार किया गया।
6,284 Total Views