बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
बैरसिया में दिनांक 14 व 17 फरवरी 2024 को थाना बैरसिया पर सूचना प्राप्त हुई कि अज्ञात आरोपियों द्वारा रात में घर व बाडे में घुसकर मोटर साइकिल चोरी कर ले गये हैं। उक्त घटना थाना बैरसिया में अपराध क्र. 85/24,91/24 धारा 457,380,की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गई। वरिष्ट अधिकारी प्रमोद कुमार सिन्हा और नीरज चौरसिया द्वारा तत्काल कार्यवाही के निर्देश पर एसडीओपी आनंद कलादगी के नेतृत्व में थाना प्रभारी नरेंद्र कुलस्ते ने टीम गठित कर मोटरसाइकिल चोरों की छानबीन की जिस दौरान सीसीटीवी कैमरा की मदद एवं आधुनिक तकनीकी सिस्टम तथा कुछ साक्ष्य द्वारा पूछताछ करने पर मोटरसाइकिल चोरों की जानकारी प्राप्त हुई। पूरी टीम ने कड़ी मेहनत के बाद चोर गिरोह के चार सदस्यों (चोरों) को पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस टीम द्वारा अन्य चोरों की तलाश अभी जारी है।
अपराधियों का विवरण –
1. देवा उर्फ देवराज गुर्जर पिता बापूलाल गुर्जर उम्र 20 साल निवासी ग्राम जूनापानी थाना वैरसिधा 2. समंदर गुर्जर पिता दौलत सिंह गुर्जर उम्र 22 साल निवासी प्राम जुनापानी पाना वैरसिया 3. आकाश गुर्जर पिता स्व भारत सिंह गुर्जर उम्र 22 साल निवासी ग्राम बलोडिया थाना झागरिया जिला सीहोर 4.आनंद दागी पिता कुमेर सिंह दांगी उम्र 21 साल निवासी ग्राम सौंठी थाना श्यामपुर जिला सीहोर।
जप्त मोटर साइकिलों का विवरण –
1. काले रंग की होण्डा MP 04 MT 8682
2. काले रंग की बजाज प्लेटिना MP 04 MH 0227
3. लाल रंग की MP 04 QM 3488
4. काले रंग की टीवीएस स्टार सिटी MP 38 MP 9614
5. ब्राउन रंग की होण्डा लिवो MP 04 QJ 3525
6. लाल रंग की होण्डा ड्रीम MP 04 JM 4595
7. ग्रे रंग की होण्डा शाईन MP 04 QM 5653
8. लाल रंग की सुपर स्पेलडंर MP04JM 0535
9. लाल रंग की पल्सर MP 04 ZB 4305,
वरिष्ट अधिकारी प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि हमारी पुलिस टीम के सभी सदस्य पुरुस्कार के पात्र हैं। उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) संभाग आनंद कलादगी (आईपीएस) थाना प्रभारी नरेन्द्र कुलस्ते,रिंकू जाटव,सचिन गुर्जर,नरोत्तम सिंह,गिर्राज सिंह तोमर,नीरज दांगी,मंजीत मलिक,इशराइल खान का विशेष योगदान रहा।
7,685 Total Views