बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
बैरसिया पुलिस ने आधी रात को रोकी बडी डकैती, बरदात की तैयारी करते हुये,आरोपियों को सोने,चांदी की दुकान के पीछे से दबोचा। आपको बता दें कि वरिष्ठ अधिकारी प्रमोद सिन्हा,नीरज चौरसिया,पंकज दीक्षित के निर्देश पर नरेन्द्र कुलस्ते थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही की गई।पुलिस को रात्रि मे गुप्तचरों ने सूचना दी।मेला ग्राउण्ड मे बालाजी ज्वेलर्स के पीछे 5 व्यक्ति,1आटो,1 स्कूटी लिये खड़े हैं।जिनके पास लोहे की राड,लाठी जैसे हथियार नज़र आ रहे हैं। जो सुनार की दुकान में डकैती डालने की प्लानिंग कर रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों तरफ से घेराबंदी की। एक आरोपी अंधेरा व कोहरे का फायदा उठाकर भाग निकला तथा चार व्यक्तियो को पुलिस ने पकड़लिया।आरोपीयों को गिरप्तार कर सघनता से पूछताछ की जा रही है।आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं।जिनके द्वारा पूर्व में भी भोपाल में अलग-अलग स्थानो पर चोरी, नकबजनी,जैसे अपराध घटित करना स्वीकार किया गया।आरोपीगणो से अन्य वारदातो की पूछताछ की जा रही है।1.अभिषेक उर्फ गोलू चौहान पिता श्रीनाथ प्रसाद उम्र 19 साल झुग्गी न० 228 अर्जुन नगर भोपाल चोरी, लूट,नकबजनी,हत्या का प्रयास जैसे 9 गंभीर अपराध पंजीबद्ध हैं।2.मोहम्मद युसूफ पिता मोहम्मद साबिर उम्र 19 साल, अर्जुन नगर रायसेन रोड थाना ऐशबाग भोपाल।चोरी, लूट,नकबजनी,मारपीट जैसे 4 गंभीर अपराध पंजीबद्ध हैं।3.दीपू चौहान पिता बृजलाल चौहान उम्र 19 साल,भीम नगर झुग्गी,अरेरा हिल्स भोपाल। चोरी,लूट,नकबजनी,हत्या का प्रयास जैसे 15 गंभीर अपराध पंजीबद्ध हैं।4.इमरान पिता मकसूद खान उम्र 19 साल,झुग्गी न०72 अर्जुन नगर भोपाल।5.फरार आरोपी, राहिद, निवासी- बैंक कालोनी,जिंसी चौराहा भोपाल।
जप्त सामान- चार धारदार चाकू,पांच मोबाईल,मज़बूत रस्सीयां,लालमीर्च पाउडर,लोहे की नुकीली राडे,लाठियां एवं नगदी रूपये।अहम भुमिका-थाना प्रभारी नरेन्द्र कुलस्ते एवं उनकी समस्त टीम बैरसिया।
4,644 Total Views