बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
स्टेरिंग छोड़ो आंदोलन के जमकर लगाए नारे
भारत सरकार द्वारा नए नियमों को लागू किए जाने के विरोध में ड्राइवर यूनियन बैरसिया द्वारा बस स्टेंड चौराहा पर चक्काजाम किया गया।आपको बता दें कि चक्काजाम करते हुए केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, बस स्टेंड पर लगे चक्काजाम को लेकर चारों तरफ वाहनों की लंबी लंबी कतारे लग गई,बैरसिया थाना प्रभारी नरेन्द्र कुलस्ते पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। केंद्र सरकार द्वारा सड़क हादसे के दौरान नए नियमों के तहत जुर्माने की राशि 10 लाख रुपए अधिरोपित किए जाने का प्रावधान किया गया। ऐसे नीतिगत मामले में समझाईश देते हुए चौराहे पर जाम करने जैसे कृत्य न करने तथा अपनी मांगों को लेकर एक लिखित आवेदन देने की समझाइश दी गई, तत्पश्चात प्रदर्शनकारियों के द्वारा लगाए गए चक्काजाम को खुलवा दिया गया। एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंप दिया गया। ड्राइवर यूनियन अध्यक्ष ने मुकेश यादव ने कहा कि हमारी हड़ताल शांति पूर्ण रूप से निरंतर जारी है,और हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो हम ऐसे ही स्टेरिंग छोड़ो आंदोलन पर अड़े रहेंगे।
5,361 Total Views