बैरसिया खुलासा सोनू शर्मा
विधायक विष्णु खत्री के प्रयासों से राजधानी भोपाल बेरसिया अशोकनगर के लिए नई रेल लाइन के सर्वे के लिए एवं जाँच के लिए कार्रवाई अवर सचिव मध्यप्रदेश शासन परिवहन विभाग भोपाल द्वारा अध्यक्ष रेलवे बोर्ड नई दिल्ली को रेलमार्ग का सर्वे करवा कर स्वीकृति प्रदान करने हेतु पत्र लिखा गया।बेरसिया विधायक विष्णु खत्री ने विधानसभा चुनाव से पहले नई सौग़ात दी है नई रेल लाइन से रोज़गार नए आयाम स्थापित होंगे साथ ही परिवहन की दिशा में क्षेत्रवासीयो को सुविधाओं की नई दिशा मिलेगी विधायक विष्णु खत्री पिछले कुछ साल से निरंतर रेलवे मंत्री के संपर्क में हैं नई रेल लाइन की खबर से बेरसिया विधानसभा क्षेत्र में ख़ुशी की लहर है।
5,060 Total Views