भोपाल खुलासा रामबाबू मालवीय
राजधानी भोपाल के प्रसिद्ध अशासकीय कॉलेज बंसल इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग ब्रांच में फर्स्ट ईयर में टॉप रैंक हासिल करने पर बंसल महोत्सव कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के अधिकारी डॉ अनिल कोठारी, बंसल संस्थान के मालिक डॉ सुनील बंसल, कॉलेज निदेशक डॉ मनीष मनोरिया, संयुक्त सचिव डॉ संजय जैन कॉलेज सांस्कृतिक विभाग एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को कॉलेज द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में तहसील बैरसिया के वार्ड नंबर 04 बसई नई बस्ती निवासी इंजीनियरिंग विद्यार्थी हरिओम सेन पिता रमेश सेन ने बंसल कॉलेज में अध्ययन करते हुए फर्स्ट ईयर में टॉपर रैंक (प्रथम स्थान) प्राप्त कर अपने माता-पिता सहित क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है। आपको बता दें कि हरिओम सेन एक बहुत ही गरीब परिवार के प्रतिभा शाली बेटे हैं। जिनकी माताजी मजदूरी तथा पिताजी शीतल नगर कॉलोनी में गार्ड का कार्य करते हुए अपना जीवन यापन करते हैं। हरिओम ने बसई के शासकीय सुभाष माध्यमिक शाला बसई में अपनी माध्यमिक शिक्षा प्राप्त की। हरिओम बचपन से ही स्कूली परीक्षाओं में उत्तीर्ण हुआ करते थे। हरिओम की योग्यता को देखते हुए माध्यमिक स्कूल के शिक्षकों के मार्गदर्शन में उनके माता-पिता ने हरिओम को श्रमोदय की परीक्षा दिलवाने का निर्णय लिया। जिसमें हरिओम ने अपनी मेहनत से उत्तीर्ण होकर कक्षा 9वीं से हायर सेकेंडरी तक की पढ़ाई श्रमोदय आवासीय विद्यालय मुगलिया छाप भोपाल मध्य्प्रदेश में पूर्ण करवाई गई। इसके पश्चात उसकी रुचि और मेहनत के आधार पर हरिओम के माता-पिता ने उसकी ग्रेजुएशन की पढ़ाई करवाने हेतु बंसल कॉलेज में एडमिशन करवाया।अध्ययन के चलते पिछले वर्ष हरिओम ने टॉपर रैंक में अपना नाम दर्ज कराया जिससे पूरे परिवार समाज और नगर में उत्साह का माहौल बना हुआ है। इस मौके पर शिक्षकों और प्रिय जनों ने हरिओम के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
1,667 Total Views