बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
बैरसिया तहसील के ग्राम चंवर कड़ैया में विगत दिनों कमलसिंह कुशवाह का घर जलकर खाक हो गया। और अब गरीब परिवार घर से बाहर भोजन बनाने पर मजबूर है। हेरानी की बात तो यह है कि संबंधित अधिकारियों को अपील के रूप में आवेदन भी दिया निवेदन भी किया। किंतु अभी तक कोई भी शासनिक प्रशासनिक मदद नहीं मिल पाई है। हम आपको बता दे कि घर में रखे 2.5 लाख नगदी,सोयाबीन,गेहूं,लहसुन कपड़े,सोने- चांदी के आभूषण,टीवी,पंखा,कूलर, अलमारी,पलंग और अन्य कीमती सामग्रियां जलकर भस्म हो गई हैं। किसी तरह गाय ,भैंस को बचा लिया गया है। लेकिन दमकल कि गाड़ी आग बुझाने के लिए नहीं पहुंची,पीड़ित परिवार ने लगाई शासन प्रशासन से मदद की गुहार,अब देखना यह होगा कि बड़ी बड़ी बात करने वाले नेता और अधिकारी इस गरीब परिवार कि मदद कब करेंगे,या फिर भाषण वाजी करके ही नेतागिरी करते रहेंगे,और अधिकारी कुंभकरण की तरह सोते रहेंगे।
3,169 Total Views