बैतूल में सीधी जैसी घटना दबगो और प्रशासन ने आदिवासी परिवार पर ढाया कहर
बैतूल। मध्यप्रदेश मे आदिवासी परिवारों के ऊपर अत्याचार एवं उत्पीड़न के मामले लगातार सामने आ रहे हैं सीधी का मामला शांत हुआ ही नहीं था कि बैतूल जिले के भीमपुर का ताजा मामला सामने आया है जहां बिना सूचना के आदिवासी की खड़ी फसल पर दबंगो के दबाव में प्रशासनिक अधिकारियों ने ट्रैक्टर चला दिया वहीं जब भूस्वामी महिला द्वारा इसका विरोध किया गया तो दबंगो द्वारा महिला से अभद्रता शुरू कर दी गई और सारणी निवासी अशोक पचोरिया और मनोहर पचोरिया द्वारा महिला से हाथापाई तक शुरू कर दी गई। पूरा मामला यह है कि अशोक ,मनोहर पचोरिया की जमीन भीमपुर में है जो कि महिला की जमीन से अलग है पर अशोक पचोरिया और उसके भाई द्वारा महिला की जमीन को अपना बताकर अधिकारियों की मिलिभगत से जबरन जमीन हथियाना चाह रहे है
महिला द्वारा बताया गया कि हमने फसल अपनी जमीन पर बोई है उस पर अशोक पचोरिया एवं उसके भाई मनोहर पचोरिया निवासी सारणी द्वारा बिना सूचना के राजस्व विभाग की टीम को लाकर ट्रेक्टर चला कर मेरी फसल बर्बाद कर दी गई एवं मेरे द्वारा ट्रेक्टर चलाने से रोकने पर मेरे पर दोनो भाईयो अशोक, मनोहर पंचोरिया द्वारा मुझ हमला किया गया जिससे मुझे हाथ’ में गंभीर चोटें आई है। आपको बता दें कि पीड़ित से प्राप्त वीडियो मैं स्पष्ट नजर आ रहा है कि किस प्रकार पुलिस प्रशासन एवं राजस्व अमला व दबंगों के द्वारा आदिवासी के खेत पर जबरदस्ती ट्रैक्टर चलाया जा रहा है। इस मामले की शिकायत लेकर आदिवासी परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा लगाई न्याय की गुहार।