पति पत्नी का विवाद थाने पहुंचा तो हुआ बड़ा खुलासा
सुल्तानपुर थाने में दर्ज है अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपहरण का मामला
बैतूल।समीपस्थ ग्राम मर्दवानी में पति पत्नी का विवाद जब थाने पहुंचा तो पूछताछ में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ। पति पत्नी जिस नाबालिक को अपनी बेटी बता रहे थे वह उनकी बेटी ही नही थी। इस बालिका को वे बहला फुसलाकर सुल्तानपुर के हाइवे से अपने साथ ले आये थे।थाना कोतवाली को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम मर्दवानी में पति पत्नी के बीच आपसी वाद विवाद हो रहा है। सूचना पर डायल 100 के माध्यम से दोनो पति पत्नी एवम उनके बताये अनुसार उनकी नाबालिग बच्ची को थाना कोतवाली बेतूल ऊर्जा डेस्क में लाया गया। पूछताछ पर पता चला की उक्त नाबालिग बच्ची उनकी नही है। चार माह पूर्व उनके द्वारा नाबालिग बच्ची को बहलाफुसला कर थाना सुलतानपुर अंतर्गत हाइवे से उठाकर लाया गया। उक्त नाबालिग बच्ची द्वारा अपनी जानकारी न देने की स्थिति में बालिका की काउंसलिंग चाइल्ड लाइन से कराने पर पता चला की बालिका सुलतानपुर में अपनी नानी के साथ रहती थी। जिसकी मां काम करती है बच्ची का पता लगाने पर पता चला की बालिका का अपहरण का मामला थाना सुलतानपुर में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध दर्ज है। थाना सुलतानपुर को सूचना दी गई । सूचना के बाद सुल्तानपुर थाने की टीम बैतूल पहुंची। बालिका एवम आरोपियों को टीम के सुपुर्द किया गया । उक्त कार्यवाही में उनी कविता नागवंशी, महिला प्र.आर. 191 ललिता, महिला सैनिक क्र. 13 आशा, सैनिक रामभाउ, चाइल्ड लाइन की दीपमाला, एवम डायल 100 पायलट देवराव वागद्रे की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिनकी तत्परता से बच्ची को सकुशल सुपुर्द किया गया।