बैतूल खुलेआम प्रशासन की नाक के नीचे से उड़ा रहे आदर्श आचार संहिता की धज्जियां भाजपा के ज़िला महामंत्री
बैतूल। मुल्ताई विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में आचार संहिता लगी है वही सारे नियम और कायदे को ताक पर रखकर बीजेपी के नेता खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे है आदर्श आचार संहिता लगते ही प्रशासन का सिंघम मूड में कुछ घंटे में बैतूल जिले के गेंदा चौक पर अपने सिंघम स्टाइल में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कुछ भाजपा नेताओं एवम कुछ संगठनों की गाड़ियों के नेम प्लेट गाड़ी से हटाने का कार्य किया फोटो वीडियो के साथ लेकिन न जाने क्यों इस बीजेपी जिला महामंत्री के ऊपर है प्रशासन मेहरबान भाजपा नेता जिला महामंत्री की गाड़ी क्रमांक एमपी 48 बीसी 1827 स्कॉर्पियो गाड़ी के आगे लिखा हुआ है वही मुलताई विधानसभा में सीएम के कार्यक्रम के दौरान गाड़ी धरने से शासन प्रशासन के अधिकारियों सामने से फराटे भारती रही पर किसी ने जरूरत नहीं समझी कि इस आदर्श आचार संहिता का पालन कारण क्या जिला में मंत्री के आगे प्रशासन बोना नजर रहा है
8,707 Total Views