बैतूल के युवक ने महाराष्ट्र पुलिस को दिखाएं दिन में तारे
अवैध वसूली कर रहे पुलिसकर्मियों के खिलाफ खोला मोर्चा
बैतूल।एमपी पासिंग की गाडीयो से नागपुर जाने वाले वाहन चालकों से महाराष्ट्र की सीमा से सटे सावनेर के पास पुलिस द्वारा जमकर अवैध वसूली की जा रही है। महाराष्ट्र पुलिस की इस अवैध वसूली के खिलाफ बैतूल के एक युवक विनीत शर्मा ने मोर्चा खोलते हुए न सिर्फ पुलिसकर्मियों को दिन में तारे दिखा दिए, बल्कि वीडियो बनाकर सीधे एसपी को शिकायत कर डाली। नतीजा यह हुआ कि एसपी नेे युवक द्वारा उपलब्ध कराए वीडियो पर तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित पुलिसकर्मियों को लाईन अटैच कर दिया है। एक युवक द्वारा की गई इस जागरूक पहल पर सोशल मीडिया पर भी जमकर तारीफ हो रही है।बैतूल जिले से होते हुए प्रदेश के हजारों वाहन हर दिन नागपुर जाते है। सुबह के समय अक्सर सावनेर की सीमा के पहले महाराष्ट्र के यातायातकर्मी एमपी पासिंग वाहनों की चैकिंग करते आ रहे है। यह उनकी दिनचर्या में शामिल हो गया। जिस समय वाहनों की चैकिंग शुरू होती है, उस समय बैतूल जिले से अधिकांश वाहन मरीजों को लेकर नागपुर जाते है। कई बार तो ऐसी भी नौबत आ जाती है कि मरीजों की हालत नाजूक होने का हवाला दिए जाकर भी यातायातकर्मी वाहन चालकों से रूपए की डिमांड करने से बाज नहीं आ रहे है। मजबूरी में वाहन चालकों को 500 से 1 हजार रूपए तक महाराष्ट्र पुलिस के जवानों को देना मजबूरी बन गई है। किसी ने इनके खिलाफ आवाज नहीं उठाई। यही वजह है कि एक ही दिन में केन्द्रीय भूतल परिवहन एवं नागपुर के सांसद नितिन गडक़री के क्षेत्र में इस तरह की वसूली से महाराष्ट्र के पुलिसकर्मी हजारों रूपए जेब में डाल रहे है।
विनीत शर्मा द्वारा उठाये गये कदम की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना
बैतूल युवक विनीत शर्मा ने सावनेर के पास पुलिस द्वारा वाहन चालकों से की जाने वाली अवैध वसूली का वीडियो जारी किया। अवैध वसूली के विरुद्ध युवक की दिलेरी और अकेले ही आधा दर्जन पुलिसकर्मियों द्वारा वाहनों को रोककर 500, 1000, 2000 रुपये अवैध वसूली किये जाने के आरोप लगाते हुए लाइव वीडियो फेसबुक पर जारी किया गया। फेसबुक पर अपलोड इस वीडियो और विनीत शर्मा द्वारा उठाये गये कदम की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हुई। कई लोगो ने कमेंट्स के माध्यम से सावनेर के पास होने वाली अवैध वसूली का स्वयं भी शिकार होना बताया।अवैध वसूली के विरुद्ध सोमवार को लाइव वीडियो जारी करने के अगले दिन विनीत ने मंगलवार को फिर नागपुर पहुंचकर एसपी, डीएसपी और थाना इंचार्ज से भेंट की और मध्यप्रदेश के लोगो की गाड़ियों के नंबर देखकर की जाने वाली अवैध वसूली पर चर्चा की।विनीत द्वारा मंगलवार को अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से जानकारी अपलोड की है कि सावनेर के पास अवैध वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया गया है।इसके अलावा उन्हें पुलिस ने आश्वस्त भी किया है कि अब अवैध वसूली नही की जाएगी। उन्होंने सख्त कार्रवाई भी की ।एसपी ने विनीत को अपना नंबर देकर अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर किसी भी वक्त कॉल पर सूचना देने के लिये कहा।विनीत ने जिलेवासियों से कहा है कि नागपुर सावनेर जाते वक्त यदि उन्हें बेवजह पुलिस परेशान करती है तो उन्हें 8770182065 मोबाइल नंबर पर सूचित करें। इसके अलावा वर्षो से मध्यप्रदेश के हजारों लोग सावनेर क्षेत्र में अवैध वसूली का शिकार हो रहे हैं और जनप्रतिनिधि व प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न किये जाने पर भी विनीत शर्मा ने आक्रोश जाहिर किया। उनका लाइव वीडियो मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में जमकर वायरल हो रहा है।
6,409 Total Views