बैतूल एसपी के साथ पुलिस टीम ने बाइक के साथ निकाली तिरंगा यात्रा
बैतूल हर घर तिरंगा अभियान, आजादी का अमृत महोत्सव के तहत बैतूल एसपी सिद्धार्थ चौधरी सोमवार को पुलिस टीम के साथ बाइक पर तिरंगा लेकर नगर में निकल पड़े। तिरंगा यात्रा का नेतृत्व करते हुए पुलिस अधीक्षक बाइक चलाते हुए जब सबसे आगे चल रहे थे तो उनके साथ मौजूद पूरी टीम का मनोबल भी बढ़ गया था।
नगर के प्रमुख मार्गों से जब तिरंगा यात्रा बाइक रैली गुजरी तो लोगों में देशभक्ति की भावना और तेज हो गई।आजादी के अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत जिला बैतूल में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बैतूल नगर में निकाली गई तिरंगा यात्रा बाइक रैली बैतूल नगर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, नगर के चौराहों, गलियों, बाजार, सार्वजनिक स्थलों में नगर वासियों को “अमृत महोत्सव” हर घर तिरंगा” का संदेश देते हुए तिरंगा यात्रा बाइक रैली निकाली गई।पुलिस परेड ग्राउंड से तिरंगा यात्रा रैली की शुरुआत की गई पुलिस परेड ग्राउंड से अंबेडकर अंबेडकर चौक , एचपी पेट्रोल पंप ,बस स्टैंड, लाली चौक, थाना चौक कमानी गेट ,गणेश चौक, कॉलेज चौक, बाबू चौक, तांगा स्टैंड दिलबहार चौक ,कांतिशिवा चौक, मैकेनिक चौक, लेबर चौक, कारगिल चौक से होते हुए नगर वासियों को “हर घर तिरंगा” का संदेश देते हुए वापस पुलिस परेड ग्राउंड आकर अमृत महोत्सव तिरंगा यात्रा का समापन किया गया।
रैली में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल नीरज सोनी, रक्षित निरीक्षक दिनेश मर्सकोले ,थाना कोतवाली प्रभारी आशीष पवार, थाना प्रभारी गंज देवकरण डेहरिया ,यातायात प्रभारी सूबेदार गजेंद्र कैन, अजाक थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर ,सूबेदार संदीप सुनेश, एसआई नवीन एवं जिले के समस्त पुलिस शाखाओं का बल एवं पुलिस लाइन का समस्त बल भी सम्मिलित रहा।
6,717 Total Views