बैतूलबाजार के 30 युवा भाजपा में शामिल भाजपा की रीतिनीति, हेमंत खण्डेलवाल की कार्यप्रणाली से हुए प्रभावित
बैतूल। भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति और बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद-पूर्व विधायक हेमंत खण्डेलवाल की सहजता, सरलता एवं विकास की सोच से क्षेत्र के बहुसंख्यक मतदाताओं के साथ विशेषकर युवा वर्ग खासा प्रभावित नजर आ रहे है। बैतूल विधानसभा के शहरी सहित ग्रामीण इलाको में भाजपा प्रत्याशी को मतदाताओं द्वारा दिए जा रहे आशीर्वाद के साथ ही बड़ी संख्या में युवा भाजपा में शामिल हो रहे है। गत दिनों बैतूल के लगभग एक हजार युवाओं द्वारा भाजपा का दामन थामने के बाद बुधवार को बैतूलबाजार के 30 युवाओं ने भाजपा की रीति एवं भाजपा प्रत्याशी की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर भाजपा का दामन थाम लिया। कस्तुरी बाग मैरिज लॉन सदर में भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय में बैतूलबाजार के युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ली। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भास्कर मगरदे सहित भाजपा पदाधिकारियों ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए युवाओं का स्वागत किया। भाजपा में शामिल हुए युवाओं में पार्टी की रीति-नीति पर चलने के साथ ही विधानसभा चुनाव में भाजपा को मजबूत करने, केन्द्र और मध्यप्रदेश शासन की जनहितैषी योजनाओं को आम जनता तक पहुचाने का संकल्प लिया। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल से जारी विज्ञप्ति में दी गई।
युवाओं को मिलेगी नई दिशा-हेमंत खण्डेलवाल
अपने साथियो के साथ भाजपा में शामिल होने रवि राठौर और आदित्य राठौर ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद-पूर्व विधायक हेमंत खण्डेलवाल की विकास के प्रति सोच, युवाओं को रोजगार दिलाने की मंशा और उनकी सहजता, सरलता के साथ ही भारतीय जनता पार्टी की रीतिनीति से प्रभावित होकर वे सभी लोग भाजपा में शामिल हुए है। भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल ने भाजपा में शामिल हुए युवाओं का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा की रीतिनीति और भाजपा नेताओं के कुशल मार्गदर्शन में इन युवाओं को नई दिशा मिलेगी। श्री खण्डेलवाल ने कहा कि युवाओं को रोजगार से जोड़ने का उनका मिशन है। क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद मिलने पर वे बैतूल में 10 से अधिक बड़े उद्योग स्थापित करवाएंगे जिससे युवाओं को रोजगार तो मिलेगा ही साथ ही औद्योगिकरण जिले के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
ये युवा हुए भाजपा में शामिल
भाजपा की रीति-नीति और भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल होने वालो में नवीन राठौर, आदित्य राठौर, भावेश नामदेव, श्रेयांश राठौर, राहुल राठौर, हर्षित राठौर, शुभम सोनी, अक्षत राठौर, ऋ़षभ राठौर, माहिल राठौर, हर्षित बरेन्दीयां, दीपक कुरेले, प्रतीक बारस्कर, रोहित राठौर, ओम कृणाल पंवार, वेदांत दुनसूआ, विजय प्रकाश शुक्ला, सुजल झरबडे, अभिषेक गायकवाड, अश्विन पंडाग्रे, विजय विश्वकर्मा, राजेश धोटे, प्रकाश श्रीवास, नवीन गोलर, प्रियांश राठौर, रोहित गव्हाड़े, रविन्द्र धुर्वे, देवेश वाडबुदे, साहिल राठौर एवं शिवम पंवार निवासी बैतूलबाजार शामि
ल है।
3,098 Total Views