Tuesday, 4 April, 2023

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव का आयोजन

ललितपुर। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत निदेशक महिला कल्याण उत्तर प्रदेश के द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय सोमवार को कन्या जन्मोत्सव मनाये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। जिसके अनुपालन में जिला प्रोबेशन अधिकारी नन्दलाल के निर्देशन में जिला महिला चिकित्सालय में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें 18 नवजात कन्याओं के जन्म पर केक काटकर कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। सरस्वती लोधी पत्नी देव सिंह, रजनी अहिरवार पत्नी नीलेश, रजिया पत्नी हसन, रोशनी पत्नी सुनील, अभिलाषा विश्वकर्मा पत्नी आकाश, भारती पत्नी राहुल, नेहा रैकवार पत्नी आशीष, सौम्या पत्नी जगभान, फूलादेवी पत्नी नरेन्द्र, मीनू पत्नी महेश, रामदेवी पत्नी राजेन्द्र यादव, साबित्री पत्नी हरवान, वर्षा पत्नी रामसहाय, दीक्षा पत्नी हरीश आदि नवजात कन्याओं व उनके परिवारजनो को कन्या जन्म के प्रति सकारात्मक सोच रखने हेतु प्रेरित करते हुए फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। नवजात बालिकाओं को कपड़े, ड्राई फ्रूटस, हिमालया बेबी किट, पौधे के साथ गमला, कैरी बैग व सम्मान पत्र देकर सम्मानित कर बेटी के जन्म होने की बधाई दी गयी एवं वृक्ष को बेटी के नाम से लगाये जाने का अनुरोध किया गया। इस दौरान प्रोबेशन अधिकारी द्वारा महिला कल्याण विभाग की योजनाओं व शासन द्वारा चलाये जा रहे समस्त टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर इत्यादि की जानकारी देकर प्रचार-प्रसार किया गया। कार्यक्रम में अर्चना सक्सैना, ममता श्रीवास, रागिनी प्रजापति, प्रियंका नामदेव, पुष्पेन्द्र परमार, रूपेश शर्मा, पूनम शर्मा, सोनाली शुक्ला, रामकुमार एवं महिला चिकित्सालय की स्टाफ नर्स उपस्थित रही।

 1,530 Total Views

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search